बीकानेर,33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 18.01.2025 को परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा राजकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर में सड़क सुरक्षा में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबन्धित एक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक डॉं. अंकुर गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया की महाविद्यालय में सभी के लिए सीट बेल्ट व हेलमेट को अनिवार्य कर रखा है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, परिवहन निरीक्षक करणाराम को पुष्प व शॉल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने भागवत गीता के श्लोक के द्वारा अपना विचार को प्रारंभ करते हुए बताया कि शिक्षक व विद्यार्थी ’’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ वाक्य को चरितार्थ करने व समाज के सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए किस प्रभार से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। साथ ही श्री पंड्या ने विभिन्न विडियों व पीपीटी की सहायता से हेलमेट व सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने बिना हेलमेट व बिना सिट बेल्ट व ऑवर स्पीड के कारण होने वाली जनहानि के बारे में जानकारी दी। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरीटन योजना के बारे में जानकारी दी।
परिवहन निरीक्षक करणाराम ने लाईसेंस की अनिवार्यता, मोटर व्हीकल एक्ट की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उक्त कार्यक्रम में ज्योति स्वामी, राहुल आचार्य ने यातायात नियमों से संबन्धित विभिन्न क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया व विजेताओं को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सुमित अग्रवाल, चंदन पालीवाल, एजाज अहमद, दुर्गा शंकर पंवार, विजय बारिया सहित समस्त शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कर्मचारियों, विद्यार्थीयों ने सड़क सुरक्षा संबन्धित शपथ ली।
कार्यक्रम के अन्त में कुलसचिव डा. अमित सोनी ने कार्यशाला को आयोजित करने के लिए परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।