Trending Now












बीकानेर, 32 वीं नॉर्थ जोन यूरोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया का अधिवेशन बीकानेर में 28 से 30 अक्टूबर तक पार्क पैराडाइज में होगा। जिसमें देशभर के आठ राज्यों के लगभग 500 से ज्यादा यूरोलॉजिस्ट भाग ले रहे है। पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए एसपी मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.मुकेश आर्य ने बताया कि तीन दिनों में 350 के आसपास रिसर्च पेपर विभिन्न स्वरूपों में प्रस्तुत होंगे। जिसमें यूरोलॉजी विभाग से संबंधित सभी तरह के आधुनिक तकनीक और बीमारी के निदान से लेकर इलाज में हुए बदलाव पर चर्चा की जाएगी। वहीं विदेशों से भी कई न्यूरोलॉजिस्ट ऑनलाइन अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे। जिसमें डॉ पारबो और डॉक्टर एनामारी अपने अनुभव साझा करेंगे। डॉ आर्य ने बताया कि यूरो मैट सेशन में यंग फैक ल्टी और रेजिडेट के लिये न्यू ऑपरेशन तकनीक का थ्री डी डेमो भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बीकानेर चिकित्सा जगत के चिकित्सा इतिहास में यह पहला अधिवेशन होगा जिसमें नार्थ जोन के यूरोलॉजिस्ट शामिल होगें। आयोजन सचिव डॉ जे पी स्वामी ने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान से दौ सौ के करीब न्यूरोलॉजिस्ट भागीदारी निभा रहे है। अधिवेशन के दौरान अनेक जनों का सम्मान भी किया जाएगा तथा नई कार्यकारिणी की घोषणा भी होगी। 27 अक्टूबर को रेलवे ग्राउण्ड में दो टीमों के बीच मैच भी खेला गया।

Author