Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय की 32वीं प्रबंध मण्डल की बैठक गुरूवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हता तथा उच्चतर शिक्षा मानकों के रखरखाव हेतु यू.जी.सी. विनिमय 2018 के मुख्य विनियमों में संशोधित प्रावधान विनिमय 2023 को अपनाने का अनुमोदन किया गया। प्रबंध मण्डल ने विश्वविद्यालय के संघटक द्विवर्षिय पशुपालन डिप्लामो संस्थान बोजूंदा (चित्तौड़गढ़), नोहर (हनुमानगढ़) एवं चांदन (जैसलमेर) में विद्यार्थियों के प्रवेश सीटे 50 से बढ़ाकर 100 करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजो की सम्बद्धता के विस्तार का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में वेटरनरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी महाविद्यालयों हेतु निरीक्षण एवं सम्बद्धता शुल्क को बढ़ाने तथा कर्मचारी कल्याण योजना-2012 के अन्तर्गत शैक्षणोत्तर कर्मचारियों को मिलने वाले वेलफेयर लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रबंध मण्डल एवं अकादमिक परिषद् की गत बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री ने बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये। बैठक में प्रबंध मण्डल के माननीय सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, प्रो. रूद्र प्रताप पाण्डे, डॉ. अमित नैन, प्रो. जे.बी. फोगाट, श्रीमती कृष्णा सोलंकी, श्री बी.एल. सर्वा, प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, डॉ. एस.पी. जोशी, डॉ. गीता बेनीवाल एवं डॉ. दीवान सिंह उपस्थित रहे।

Author