Trending Now












बीकानेर, रविंद्र रंगमंच बीकानेर में श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के तत्वाधान में हर साल की भांति इस वर्ष भी जनप्रतिनिधि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही शानदार और जानदार तरीके से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रणवीर सिंह गेदर डिप्टी स्पीकर हरियाणा सरकार, माटी कला बोर्ड व शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर, गोविंद सिंह टाक महापौर उदयपुर, उर्मिला मारवाल सदस्य न्यायिक राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर, युधिष्ठिर सिंह कुमावत पूर्व चेयरमैन नगरपालिका उदयपुर, प्रभू कुमावत DYSP, दीनदयाल प्रजापत उपभोक्ता न्यायलय न्यायधीश, अनिल लाडूना RPS, इंद्रकुमार मारवाल SHO, सुरेंदर भोभरिया SHO, श्याम प्रजापत, चंपालाल गेदर जिलाध्यक्ष श्री कुम्हार महासभा बीकानेर ने भाग लिया।

रणवीर सिंह ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा व राजनीति में भागीदारी बहुत जरूरी है समाज के आए हुए प्रतिभाएं व जनप्रतिनिधि राजकीय कर्मचारी जहां पर भी रहे अपने समाज के हित के लिए उत्कृष्ट कार्य करें।

माटी कला एवं शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने सभी सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए बताया कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब प्रत्येक समाज बंधु शिक्षा को सर्वोपरि समझने लग जाएगा और समाज में फैली अनावश्यक रूढ़िवादी परंपराओं को बंद कर देगा उस दिन समाज का पूर्ण रूप से उत्थान हो जाएगा।

गोविंद सिंह टाक ने सभी सामाजिक बंधुओं को बताया कि हम सभी एकजुट होकर समाज हित के लिए कार्य करें जिससे हमारे समाज में राजनीतिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

युधिष्ठिर सिंह ने सभी समाज बंधुओं को बताया की आजकल जो युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और अपने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कैरियर की ओर ध्यान देना चाहिए।

आज के सम्मान समारोह में बीकानेर जिले के समस्त तहसीलों के आये हुए जनप्रतिनिधि, उप प्रधान, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद व राज्य सरकार व अन्य राज्य में राजकीय सेवा में चयन होने वाले समाज के प्रतिभावान व अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों मे, कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राए, यूजी , पी जी, नीट, आईआईटी में चयन होने वाले लगभग 300 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें समाज के समस्त गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

स्वागत भाषण में चंपालाल गेदर व डॉक्टर मुरली मनोहर ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने पर प्रतिभाओं को प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है।

इस कार्यक्रम में समाज के निम्न समाज बंधु उपस्थित रहे जिसमें डॉक्टर मुरली मनोहर, डॉक्टर नंदलाल खटोड़, पप्पू लखेसर, अशोक प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत, मूलचंद बोरावड , श्रवण कुमार वर्मा, बद्री जाजपुरा, मेघराज मंगलाव, लक्ष्मण गुरिया, बाबूलाल सोखल रामचंद्र घोड़ेला, कैलाश गेधर, महावीर जालप, हरिराम जालप, शंकर भुटिया, रामेश्वर खटोड़, किशन सवाल, अर्जुन कुमावत, रामलाल खुडीया, मदन माहर, रामलाल हलवाई, डॉक्टर गौरीशंकर, डॉक्टर रेणु जाखड़ा, संतोष प्रजापत, डॉक्टर गरिमा गेधर, कालूराम मन्गलाव, खेमचंद गेधर, मदन गेधर, दीपाराम गेधर , छगनलाल प्रजापत, सरजीत सिंह, चनदकि राम गुरिया, लक्ष्मण सागर, डॉक्टर श्रवण प्रजापत, मोहनलाल खटोड, सुरजाराम नंदीवाल, लालचंद डाल, राजेंद्र सुथोड, देवीलाल टाक आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन तीर्थराज झटीवाल व चौरुलाल टाक ने किया।

Author