
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे सरदारशरहर रोड पर सडक़ दुर्घटना में 3 जनें घायल हो गए है। इन 3 जनों में से दो जनें बाईक पर सवार थे तो वहीं अन्य एक पैदल घूमने निकला था। घटना की सूचना एंबुलेंस लेकर समिति अध्यक्ष मनोज डागा मौके पर पहुंचे और तीनों घायल युवकों को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर आये। इसमें पैदल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया वहीं बाइक पर सवार वेदप्रकाश व चोखाराम निवासी धीरदेसर चोटियान को बीकानेर रैफर किया गया