
नागौर। नागौर शहर के सदर बाजार इलाके में शनिवार रात बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ 2 लाख रुपयों की लूट कर दी। व्यापारी करीब 2 लाख रुपयों से भरा बेग दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा पर रख दूकान बंद कर रहा था तभी वहां बाइक पर 3 नकाबपोश बदमाश आए और रुपयों से भरा बेग उठाकर फरार हो गए। पता चलते ही व्यापारी चिल्लाया लेकिन तब तक बदमाश गायब हो गए। सूचना मिलते ही एसपीअभिजीत सिंह और कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। व्यापारी से घटना की सारी जानकारी ली और शहर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। एसपी अभिजीत सिंह ने पुलिस टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है।