Trending Now




बीकानेर,आज बंगला नागर मे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , वाल्मिकी बस्ती ,बीकानेर में दिनांक 6अगस्त को 3दिनो की निशुल्क चित्र कार्यसाला प्रारंभ हुई।स्कूल प्राचार्य और एक मात्र टीचर भी, नीतू स्वामी ने बताया कि मात्र 32 बच्चो की इस गरीब बस्ती की स्कूल में छोटे छोटे बच्चे काफी टेलेंट वाले हैं।इनके हुनर को पढ़ाई के साथ निखारने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ चित्रकार डा,मोना सरदार डूडी ,मुकेश जोशी संचिहार बच्चो के हूनर को तरासेंगे। आज कलाकारों ने बच्चो को कला सामग्री भी प्रदान की ,तथा चाइल्ड आर्ट शो का भी आयोजन करेगे।ताकि बच्चे सीख सके की अपनी बनाए चित्रों को कैसे आर्ट गैलरी में लगाया जाता है।
आज चित्र कार्यशाला के प्रथम दिन डा,मोना सरदार डूडी ने बच्चों को पेंसिल वर्क ,ओर पेस्टल ऑयल कलर को जानकारी दी और कुछ चित्र बनवाए।
डा,मोना सरदार डूडी ने बताया की चाइल्ड आर्ट में बच्चो को स्वतंत्र छोड़ दिया जाए तो उनके अंदर का कलाकार स्वाभाविक कला को बाहर ला सकेगा।
तीन दिन बाद बच्चो के कला कार्य को डिसप्ले किया जाएगा।

 

Author