
बीकानेर,पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व सीओ श्रीडूंगरढ के सुपरविजन में थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ वेदपाल श्योएण पुनि द्वारा सोशल मिडिया पर हथियार संबंधी फोटो अपलोड करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी 1 मनेश उर्फ मनीश पुत्र नानूराम जाति भार्गव उम्र 21 साल निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ 2 सुनील पुत्र मांगीलाल जाति नाई उम्र 21 साल निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ 3 प्रदीप पुत्र मुरलीधर जाति प्रजापत उम्र 20 साल निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ को गिरफतार किया। उल्लेखनीय है कि सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने से आमजन में भय व्याप्त होता है तथा उक्त कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है इस प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतू निगरानी रखते हुऐ कार्यवाही की गई है । तथा भविष्य में भी सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति द्वारा हथियारों सहित फोटो अपलोड करने, डीपी लगाने या अन्य तरीके से प्रदर्शन करने पर कार्यवाही की जायेगी।