Trending Now




बीकानेट,दिल्ली निवासी आरोपी सौरव ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर अपने आप को हाईप्रोफाईल सोसायटी से बताकर उसे प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने दो साथियों के साथ नोखा आकर गाड़ी से नाबालिग लड़की को लेकर दिल्ली जा रहा था नोखा पुलिस की सजगता से आरोपीगण को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर

नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद किया गया • पुलिस आरोपीगण से कर रही है गहनता से पूछताछ

आमजन से पुलिस की अपील है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को टारगेट कर स्वंय को हाईप्रोफाईल सोसायटी से बताकर उन्हे प्रेमजाल में फसाकर भगाकर ले जाते है अत परिजन अपनी नाबालिग बेटियों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें।

घटना का विवरण :- दिनांक 03:02:2023 को नोखा निवासी परिवादी ने पुलिस थाना

नोखा जिला बीकानेर पर उपस्थित होकर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात

आरोपीगण द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने बाबत् रिपोर्ट पेश की। जिस पर

अभियोग दर्ज कर अनुसंधान व अपईता की तलाश प्रारम्भ की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व  भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृता को भगाकर लेकर जाने वाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर आरोपीगण व अपर्हता की तलाश की गई। अनुसंधान अधिकारी ओमप्रकाश यादव सउनि मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1 सौरव पुत्र सुनील वाल्मीकि उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर ए 14 रमेश एक्लेव गली नम्बर 3 सुलेमान नगर किराडी नोर्थवेस्ट दिल्ली पुलिस थाना अमन विहार दिल्ली. 2. बहमप्रकाश पुत्र श्रीराम जाति जाटव उम्र 63 साल निवासी मकान नम्बर बी 111 रमेश एक्लेव गली नम्बर 06 सुलेमान नगर किराडी नोर्थवेस्ट दिल्ली पुलिस थाना अमन विहार दिल्ली, 3. मदनमोहन पुत्र बह्मप्रकाश जाति जावट उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर बी 111 रमेश एक्लेव गली नम्बर 06 सुलेमान नगर किराड़ी नोर्थवेस्ट दिल्ली पुलिस थाना अमन विहार दिल्ली को दस्तयाब कर प्रकरण की अपहृत नाबालिग

बालिका को बरामद की गई। आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण द्वारा अपर्हता को

बरामद की गई। आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण द्वारा अपर्हता को

भगाकर ले जाने में प्रयुक्त कार जब्त की गई। आरोपी सौरव वाल्मिकी दिल्ली में रहता हैं तथा बेरोजगार हैं। आरोपी सौरव वाल्मिकी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से नोखा निवासी नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर दोस्ती की तथा स्वयं हाईप्रोफाईल सोसायटी से व बड़ी कम्पनी में जोब करना बताकर नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया तथा अपने दो साथियों के साथ एक कार लेकर नोखा आकर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कार से दिल्ली जा रहा था नोखा पुलिस की सजगता से आरोपीगण को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद किया गया। वर्तमान समय में कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को टारगेट कर उनसे सम्पर्क करते हैं तथा अपने आपको हाईप्रोफाईल सोसायटी से बताकर उन्हें प्रेमजाल में फंसाते तथा उसके बाद

बहला फुसलाकर भगाकर ले जाते हैं। परिजन अपनी नाबालिग बेटियों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें तथा उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें। पुलिस टीम :- सर्व श्री ईश्वर प्रसाद पुनि ओमप्रकाश यादव सउनि कैलाश बिश्नोई कानि दिनेश कानि, विजेन्द्र कानि, गणेश गुर्जर कानि पुलिस थाना नोखा

Author