Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय की 29वीं अकादमिक परिषद् की बैठक कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक के प्रारम्भ में कुलपति आचार्य दीक्षित ने अकादमिक परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं गत बैठक के सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य अनुपालना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। कुलसचिव बी.एल. सर्वा द्वारा बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये गये तथा अकादमिक परिषद् के सदस्यों द्वारा विभिन्न एजेन्डों का अनुमोदन किया गया। बैठक में अकादमिक परिषद् सदस्यों ने वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया, वल्लभनगर (उदयपुर) के लोगो (प्रतीक चिन्ह) पर सहमति जारी की। बैठक में स्नातक पाठ्यक्रमों बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. तथा डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के सुझावों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में डेयरी साइंस एवं डेयरी खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों के नये सत्र से छट्टी डीन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा परिषद् द्वारा अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं का अनुमोदन तथा शोध गुणवत्ता हेतु एंटी-प्लेगियरिज्म नीति एवं विनियमों को प्रभावी तरीकों से लागू करने हेतु चर्चा की गई। अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनीता पारीक, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो. धर्म सिंह मीणा, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, नवानिया (उदयपुर) प्रो. बलवन्त मेश्राम, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, जोधपुर प्रो. शिव कुमार शर्मा, डॉ. पंकज थानवी, डॉ. मितेश गौड़, डॉ. त्रिभुवन सिंह, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. राजेन्द्र स्वामी तथा अकादमिक परिषद् के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author