बीकानेर,राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने गुरुवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोग के सदस्य डॉ. जी.एल. केशवा, डॉ. सुखदेव सिंह बुरडक, प्रौ. ओ.पी. खेदड़, डॉ. राजेश मान, डॉ. इन्द्रभूषण मोर्य, डॉ. बीरबल, नारायण राम बेड़ा एवं सोहनी चौधरी के साथ 300 से अधिक प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों व माटी किसानों के साथ सीधा संवाद किया।
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समृद्धि, खुशहाली व विकास के लिये आयोग प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप समृद्ध किसान, खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना को जमीन पर हकीकत में बदलने के लिये किसान आयोग निरन्तर कार्य कर रहा है। आयोग के इस 29वें कृषक संवाद में किसानों से प्राप्त सुझावों को विभागीय योजनाओं में समाहित कर किसानों को लाभ दिया जा सके। आयोग समस्याओं व सुझावों का अवलोकन कर किसानों को कृषि उद्यानिकी व पशुपालन विभाग की योजनाओं का व्यापक स्तर पर किसानों को लाभ मिल सके।
अतिरिक्त निदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि किसान कृषि के साथ पशुपालन व उद्यानिकी एवं सम्नवित कृषि प्रबन्धन को अपनाकार किसान अपनी आय दुगनी कर सकते है। उन्होंने जिले के कृषि एवं उद्यानिकी परिदृश्य से किसानों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ किसानों को समय पर उपलब्ध करवाने के लिये विभाग निरन्तर प्रयासरत्त है।
संवाद के दौरान किसानों ने फसल क्लेम समय पर भुगतान करने, प्लास्टिक डिग्गी (जल हौद) पर सब्सिडी चालू करवाना, फसल बेचने आने वाले किसानों को मंडी गेट पास देने, सोलर मोटर की मरम्मत जिले में सुनिश्चित करवाने, बिजली की समस्या, कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति का सरलीकरण, मूंगफली फसल में गोजालट रोग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करवाने, राजकिसान पोर्टल गांव और चक अपडेट करवाने, पोलीहाउस जीएसटी को सब्सिडी अमाउंट में समाहित करने, कृषि यंत्र पर जीएसटी हटाने, बीज वितरण का कार्य समय पर करवाने, जैविक कृषि उत्पाद बेचने के लिए केंद्र स्थापित करवाने, नोखा तहसील में डिग्गी निर्माण शुरू करवाने, नकली दुग्ध पर रोक सहित विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने अतिथियों एवं प्रगतिशील किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान किसान आयोग के उप सचिव नीता, कृषि विभागीय अधिकारी हरलाल सिंह, यशवन्ती, स्मिता सक्सैना, डॉ. राम किशोर मेहरा, अमर सिंह, भैरा राम गोदारा, रघुवर दयाल, सुभाष विश्नोई, राजूराम डोगीवाल, ममता, मीनाक्षी, महेन्द्र प्रताप, प्रदीप चौधरी, गिरिराज चारण, ओमप्रकाश तर्ड, प्रगतिशील किसानों में नानू राम गर्वा, वीरेन्द्र कुमार लूणु, जसविन्द्र सिंह, सही राम गोदारा, नवला राम दावा, सुशील विश्नोई, बागा राम प्रजापत, राजा राम, भंवर सिंह, मुकेश पारीक, हजारी राम, चेतन राम कुमावत, भंवर लाल सहित किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।