Trending Now












बीकानेर,क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के अधीन सीमा दर्शन चौकी साचूँ में देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल, दून स्कूल (देहरादून) के 28 छात्र सीमा दर्शन के लिए पहुँचें। इनके साथ दून स्कूल की डायरेक्टर ऑफ एक्टिविटिज मिस. मनु महरोत्रा के साथ 05 अध्यापकगण (अंजन चौधरी, लेटमदाद अली, प्रिया चौहान, देवाती घोस एवं दीपाकर सिरहोही) मौजूद थें। सीमा चौकी साचूँ में उन्हें सीमा सुरक्षा बल के बारे में जानकारी दी गयी और वहाँ स्थित संग्राहलय एवं वैपन गैलरी भी दिखायी गयी। साथ ही सन् 1965 एवं सन् 1971 के युद्ध में जब्त किये गये हथियारों और सीमा सुरक्षा बल के पुराने एवं वर्तमान में प्रयोग किये जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी दिखायी गयी। इसके पश्चात् ब्यूअर्स गैलरी का दौरा करवाया गया जहाँ उनको भारत-पाक सीमा दिखायी गयी। स्कूल के छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी छात्रों एवं अध्यापकगणों ने दौरे में काफी अत्यधिक रूचि दिखायी। इस दौरे को कैमल मैन, कैमल आर्गेनाईजर ऑफ कैमल सफारी, बीकानेर के माध्यम से पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के मार्गदर्शन में किया गया । दिन-प्रतिदिन सीमा दर्शन चौकी साचूँ की लोकप्रियता देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आम नागरिकों व छात्रों के बीच बढ़ती ही जा रही है।

Author