Trending Now


 

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में 28 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में भामाशाहों ने की उत्साह के साथ सहयोग की घोषणाएं । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि कार्यक्रम में 26 भामाशाहों ने की लाखों रुपये के सहयोग की घोषणाएं की ।

बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में घोषणाएं
1 *कमरा निर्माण की घोषणा
(1)रु 281000/-लागत से शेराराम पुत्र आदुराम  चोटिया धीरदेसर चोटियान द्वारा कमरा मय सुविधा के बनाने की घोषणा । सौजन्य-सीताराम चोटिया चोटिया क्लोथ स्टोर राम स्नेही मार्केट का ।
(2)रु 281000/- लागत से पुराराम पुत्र लाखुराम भादू इन्दपालसर गुसांईसर द्वारा कमरा मय सुविधा के बनाने की घोषणा ।
(3) रु 281000/- लागत से सांवतराम खिलेरी लखासर द्वारा कमरा मय सुविधा के बनाने की घोषणा ।
2 *जल कुण्ड निर्माण* रु 201000/-लागत(अनुमानित) से भागुराम पुत्र चेतनराम जाखड़ बिग्गा द्वारा बनाने की घोषणा ।
2 *सी सी टी वी कैमरा*- रु 125000/- लागत से  हिमताराम जाखड़ पुत्र ज्ञानाराम जाखड़ बेनीसर की तरफ से पुत्र बीरबलराम, रामलाल जाखड़ द्वारा आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई ।
3 बालिका गोद- पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने आर्थिक रूप से कमजोर 1 बालिका का सम्पूर्ण खर्चा वहन करने की घोषणा की ।
4 *सहयोग*-
(1) 101000/-रु पेमाराम पुत्र मालूराम महिया कल्याणसर पुराना द्वारा
(2) 101000/-रु पूर्व प्रधान स्व. दुलाराम भाम्भू मोमासर की स्मृति में पुत्र रणजीत भाम्भू द्वारा
(3) 101000/-रु स्व. सुगनाराम भाम्भू मोमासर की स्मृति में पुत्र जेठाराम भाम्भू पूर्व सरपंच द्वारा
(4) 101000/-रु स्व. कन्हैयालाल सिहाग बिग्गाबास रामसरा की स्मृति में पुत्र सीताराम सिहाग द्वारा
(5) 31000/-रु तेजाराम पुत्र जैसाराम सेरडिया मोमासर
5 सहयोग राशि की घोषणाएं
(1) दयालाराम पुत्र भैराराम चोटिया धीरदेसर चोटियान द्वारा सौजन्य- पुत्र किशन चोटिया
(2) पन्नालाल पुत्र खेताराम डेलू लिखमीसर दिखणादा द्वारा
(3) गोपालराम पुत्र हेतराम तरड़ आडसर द्वारा
(4) लालूराम पुत्र गणपतराम खिलेरी लखासर द्वारा
(5) अमराराम पुत्र शिवनाथ डेलू लिखमीसर दिखणादा द्वारा
(6) हरिराम पुत्र बुधरराम डेलू लिखमीसर दिखणादा
(7) रामलाल पुत्र पोकरराम डेलू लिखमीसर दिखणादा द्वारा
(8) परमेश्वर लाल पुत्र पूर्णाराम डेलू लिखमीसर दिखणादा द्वारा
(9) विजयपाल पुत्र लिछमणराम डेलू लिखमीसर द्वारा
(10) लिछमणराम पुत्र रामेश्वरलाल कुकणा लिखमीसर दिखणादा द्वारा
(11) गंगाराम पुत्र जेठाराम सहू धीरदेसर चोटियान द्वारा
(12) स्व. शेराराम पुत्र मरामराम जी नैण बिंझासर की स्मृति में पुत् भैराराम नैण द्वारा
(13) मालाराम पुत्र भवरलाल गोदारा उदरासर द्वारा
6 कार्यक्रम में भोजन एवं प्रसादी व्यवस्था*- डालूराम कस्वां सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीडूंगरगढ़ द्वारा

छात्रावास मैनेजमेंट एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट किया ।

Author