हनुमानगढ़। गांव जंडावाली में घोड़े की खरीद के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने ठग गिरोह के एक दलाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर 75200 रुपए नकदी बरामद की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सीआई नरेश गेरा ने बताया कि गत 15 जून को निशान सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह जटसिख निवासी चिश्तियां ने केस दर्ज करवाया कि जसविंद्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी बाड़ाबराका फरीदकोट व उसके साथ दलाल व तीन-चार अन्यों ने षड्यंत्रपूर्वक घोड़ी को ऊंचे रेट पर बेचने का झांसा देकर 26 लाख रुपए की ठगी कर ली।
इस संबंध में केस दर्ज कर थानास्तर पर टीम गठित कर प्रयास शुरू किए गए। हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई ने टीम के साथ जसविंद्र सिंह व ब्रोकर की गिरफ्तारी के लिए पंजाब के विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश देकर मुखबिरों को सक्रिय किया।
इस बीच दलाल बहादर सिंह पुत्र जरनैल सिंह जटसिख निवासी बहमनकौर सिंह वाला थाना तलवंडी साबो जिला भटिंडा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ठगी के 75200 रुपए नकदी बरामद किए गए। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई नरेश गेरा, एएसआई मुसे खां, हैड कांस्टेबल मनीष कुमार व कांस्टेबल महंगा सिंह शामिल थे।