Trending Now












बीकानेर,आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 24 व जिला सम्मेलन कॉमरेड सीताराम येचुरी नगर और कॉमरेड श्री हर्ष मंच में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सचिव सुंदरलाल बेनीवाल और राज्य पर्यवेक्षक छगनलाल चौधरी ने झंडा रोहण किया उसके पश्चात सभी प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। चार सदस्य अध्यक्ष मंडल जिसमें कामिनी सक्सेना, गिरधारी लाल माहिया, लालचंद भादू, सरल विशारद ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में सर्वप्रथम सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने पिछले सम्मेलन से अब तक स्मृति शेष हुए साथियों का शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण राज्य पर्यवेक्षक छगनलाल चौधरी ने देते हुए कहा वर्तमान सरकारें पूंजीवादी सरकारी हैं। सर्वहारा वर्ग के हितों को कुचलते हुए काम कर रही है। बीरादना संदेश देते हुए सीपीआई के जिला सचिव अविनाश व्यास ने कहा की साझा संघर्षों के साथ हमें कड़ी चुनौतियों के समक्ष मजबूती से लड़ना होगा। जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने पिछले तीन वर्षों की कार्य रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। आय व्यय का ब्यौरा कॉमरेड सन्नू हर्ष ने पेश किया। रिपोर्ट पर बहस में 13 प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें मिलावटी दूध व दूध से बनने वाली खाद्य सामग्री पर रोक लगाई जाए, श्री डूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर शीघ्र शुरू किया जाए, कवरसेन लिफ्ट नहर में रबी की फसल पकाने के लिए चार में से दो समूह में पानी शीघ्र छोडा जाए,भूमिहीन परिवारों को भूमि दिलाने, महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने,नशे के खिलाफ संघर्ष मजबूत करने, बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ, सोलर कंपनी द्वारा काटे जा रहे हरे वृक्षों के कटाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए। प्रतिनिधियों की क्रेडेंशियल जांच पड़ताल कमेटी में डॉक्टर सीमा जैन, शेखर रेगर, निंबाराम डूडी ने रिपोर्ट पेश की। प्रस्ताव कमेटी में बजरंग छिपा, अनिल बारूपाल, सीताराम पूनिया ने प्रस्ताव पारित करवाए। सम्मेलन में 11 सदस्यीय नई जिला संगठन कमेटी का चुनाव किया गय। जिसमें सर्वसम्मति से सुंदरलाल बेनीवाल को जिला सचिव चुना गया कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित समेत गिरधारी लाल माहिया, लालचंद भादू, डॉ सीमा जैन, मुखराम गोदारा, अशोक शर्मा, बजरंग छिपा, राम प्रताप, हनुमान लखुसर, मोहन भादू, जेठाराम को जिला सांगठनिक कमेटी में चुना गया तथा सहयोगी संगठनों से आमंत्रित सदस्यों के रूप में अनिल बारूपाल, निंबाराम डूडी, शेखर रेगर, रहमत बानो को चुना गया। सम्मेलन का समापन भाषण देते हुए राज्य पर्यवेक्षक श्योपत राम मेघवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकारी विघटनकारी नीतियों के साथ नफरत की राजनीति करते हुए केवल सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। जनता के मुद्दों से सरकारों को कोई लेना-देना नहीं है ऐसे में हमें हमारी पार्टी को और मजबूत बनाने की जरूरत है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सरल विशारद ने सभी का धन्यवाद दिया और मार्क्सवादी विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सम्मेलन का संचालन मुखराम गोदारा, अशोक शर्मा और रामप्रताप ने किया।

Author