Trending Now












श्रीगंगानगर-पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत के खिलाफ नशे की सप्लाई के रूप में घोषित लड़ाई लगातार छेड़े हुए हैं और भारतीय सीमा पर सजग बीएसएफ के जवान और पुलिस इसे लगातार नाकाम कर रही है। पाकिस्तान से 24 किलो हेरोइन की एक बड़ी खेप आने वाली थी। मगर पुलिस को समय रहते पता लगा और इस हीरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आए हुए पंजाब के 8 तस्करों को श्रीगंगानगर करणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बीती रात करणपुर थाने के हेड कांस्टेबल रतनलाल को पता चला कि पजाब से 8 बड़े शातिर नशा तस्कर श्रीगंगानगर के करणपुर क्षेत्र में आए हुए हैं और वे हीरोइन की बड़ी खेप हासिल करने वाले हैं। ऐसे में उच्चाधिकारियों को बताने पर थानाधिकारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और करणपुर कस्बे तथा नजदीकी गांव 14s माजीवाला में रात को दबिश देकर पंजाब से 7 व एक हरियाणा के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से 24 किलो हेरोइन की खेप आने वाली है उसको लेने के लिए यहां श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके के क्षेत्र में आए हुए हैं । गहन पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि 2 महीने पहले वह गत गजसिंहपुर क्षेत्र से 10 किलो हेरोइन की डिलीवरी लेकर जा चुके हैं अब पाकिस्तान से 24 किलो हेरोइन की डिलीवरी और होने वाली थी। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार ,मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल में इनके पाकिस्तान से संबंध और लगातार बातचीत होने के सबूत मिले हैं ।फिलहाल पुलिस इन सभी तस्करों से और ज्यादा गहन पूछताछ कर रही है।

Author