Trending Now




बीकानेर कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी भारतीय सैनिकों ने पाक सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए 60 दिन चले इस युद्ध में तकरीबन 550 भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवान शहीद हुए उनकी शहादत की वजह से कारगिल युद्ध बहुत ही दुर्गम होते हुए भी 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजयश्री प्राप्त की ,

यह उद्गार आज गौरव सेनानी एसोसिएशन बिकणा के द्वारा आयोजित 23 वहां कारगिल विजय दिवस समारोह के अंतर्गत अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री अखिलेश प्रताप सिंह ने व्यक्त किए । कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा एवं आम नागरिकों द्वारा वार मेमोरियल स्थल पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की गई।
इस अवसर श्रीमती मधुरिमा सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बीकानेर ने अपने कारगिल युद्ध पर विचार व्यक्त किए साथ ही श्रीमती सुधा शर्मा ने कारगिल की विषम परिस्थितियों में विजयश्री हासिल करने पर प्रकाश डाला तथा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता एवं बहादुरी का बखान किया ।
कार्यक्रम में ७ वीं बटालियन की एनसीसी के कैडेट्स ने देश भक्ति गीत एवं कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही हिमालय परिवार के श्री शिव प्रकाश वर्मा ने व स्क्वाड्रन लीडर श्री एल एन वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर बीकानेर के संभ्रांत नागरिक सेना के रिटायर्ड अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बीकानेर के शहीदों के परिवार के लोगों ने भी शिरकत की, कार्यक्रम के अंत में कर्नल हेम सिंह शेखावत ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कर्नल महेंद्र सिंह, कर्नल राजेंद्र सिंह ,कर्नल देवी सिंह, कर्नल वरुण मजूमदार , भारतीय जनता पार्टी के मोहन सुराणा सत्यप्रकाश आचार्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया ।

Author