Trending Now




बीकानेर, डॉ.सीमा जैन ने बताया कि आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 23 वा जिला सम्मेलन बिश्नोई धर्मशाला में “कामरेड सुखदेव सुथार नगर” “कामरेड रामप्रताप शर्मा समंदसर द्वार” “कामरेड रेवत मल नैनमंच” पर संपन्न हुआ सम्मेलन में विभिन्न तहसीलों से कुल 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडारोहण बीकानेर प्रभारी राज्य सचिव पूर्व विधायक कामरेड अमराराम ने किया। शहीदों को सलामी देते हुए झंडारोहण के पश्चात मौन रखकर शहीदों और बिछड़े दिवंगतो को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात सम्मेलन की विधिवत शुरुआत वरिष्ठ साथी सन्नू हर्ष, डूंगरगढ़ विधायक कॉमरेड गिरधारी माहिया, डॉ. सीमा जैन, लालचंद भादू की अध्यक्षता में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण सीपीआईएम राज्य सचिव अमराराम ने दिया। उसके पश्चात भाईचारा जाहिर करने हेतु सीपीआई के अविनाश व्यास ने बधाई संदेश दिया। जिला सचिव अंजनी शर्मा ने पिछले 4 सालों में पार्टी और जन संगठनों की गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर बहस में विभिन्न जन संगठनों, पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 18 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए जिसमें “बेरोजगारी दूर कर नए रोजगार का सृजन”, “कोरोना का सार्वभौमिक टीकाकरण”, “बढ़ती हुई महंगाई”, “लोकतंत्र में जारी हमलों के खिलाफ”, “दलितों व महिलाओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ”, “किसान आंदोलन को मजबूत करने हेतु”, “फसल बीमा क्लेम” इत्यादि से संबंधित प्रस्तावों को ध्वनि मत से पारित किया गया। सम्मेलन के अंतिम पड़ाव में सर्वसम्मति से 11 सदस्य नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें अंजनी शर्मा को पुनः जिला सचिव सुनते हुए लालचंद भादू,सुंदरलाल बेनीवाल, बजरंग छिपा, डॉ सीमा जैन, गिरधारी माहिया, मुखराम गोदारा, मोहन भादू, मूलचंद खत्री, जेठाराम लखुसर, और भंवर मेघवाल को चुना गया। नवनिर्वाचित कमेटी सभी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को मजबूत करेगी। अंत में इंकलाबी नारों के साथ सम्मेलन का समापन संघर्ष के उद्बोधन के साथ किया गया।

Author