Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की 22वीं बैठक कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई अतिरिक्त कुलसचिव डॉक्टर बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के पाठ्यक्रमों का अनुमोदन किया गया बैठक में सर्वसम्मति से इसी सत्र 23/24 से नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप सेमेस्टर प्रणाली लागू करते हुए सीबीएसई के अनुसार पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया गया विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक स्तर पर बीए बीकॉम एवं बीएससी तथा अन्य सामान अंतर पाठ्यक्रमों में इसी सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी बैठक में माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार के लिए विभिन्न सुझाव विद्या परिषद के समक्ष रखें उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय में अलग-अलग संकायों में नवीन पाठ्यक्रम का निर्माण अपेक्षित है विश्व विद्यालय के विद्यार्थी अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से पीछे नहीं रहे इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि भारतीय ज्ञान पद्धति के अनुरूप पाठ्यक्रमों का निर्धारण किया जावे रोजगार ऑन मुखी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम तथा स्किल से जुड़े हुए पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया जावे ताकि विद्यार्थी नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप अपने आप को वैश्विक पटल पर सिद्ध कर पाए बैठक में गत सत्र में खोले गए नवीन महाविद्यालय की प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया साथ ही आने वाले समय में विश्वविद्यालय में डिलीट डिग्री प्रारंभ करने हेतु एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया बैठक में राज्यपाल नामित सदस्य प्रोफेसर अरविंद कुमार बाजपेईएवं राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्यों डॉ बीएल बिश्नोई एसके सैनी h rनियाजी के अतिरिक्त संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राजाराम चॉयल प्रोफेसर भगवानाराम बिश्नोई प्रोफेसर इंदिरा गोस्वामी गोस्वामी डॉक्टर मीनू पूनिया डॉक्टर पंकज जैन डॉक्टर सतपाल स्वामी प्रोफेसर इंदर सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न अध्ययन बोर्ड के संयोजक उपस्थित रहे सदस्य सचिव श्री अरुण प्रकाश शर्मा ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं शोध संबंधी गतिविधियों के बारे में सदन को अवगत कराया

Author