
बीकानेर नगर निगम में एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला है। दरअसल आज सुबह भाजपा नेता भगवान सिंह और पार्षद जितेंद्र सहित कई लोग हाथों में तख्तियां लेकर निगम आयुक्त पंकज शर्मा के कक्ष के आगे प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान हाथों में पकड़ी तख्तियों पर गुमशुदा आयुक्त को ढूंढने पर 2100 इनाम देने की बात भी अंकित है। भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने बातचीत में बताया कि पिछले सवा महीने से निगम आयुक्त अपनी सीट से नदारद है इसके चलतें निगम से जुड़े काम नही हो पा रहे है। वही निगम आयुक्त रात को एकाध बार आफिस का चक्कर निकाल कर अपनी जरुरी फाइलों का निपटाकर फिर से गायब हो जाते है।ऐसे में आयुक्त से काम के सिलसिले में मुलाकात बड़ा मुश्किल और दुष्कर हो गया है। इसी के चलतें आज निगम आयुक्त के कक्ष के आगे धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे है साथ ही आयुक्त को ढूंढ कर लाने वाले को 2100 रुपये नकद इनाम की घोषणा की है