Trending Now




बीकानेर,लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप से जुड़े विभागों द्वारा जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन जिला मुख्यालय से लेकर उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के संचालन के लिए विभागों में स्वीप कैलेंडर का निर्धारण किया गया है तथा संबंधित विभाग के कार्यालय अध्यक्ष को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अनुसार ही यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सी-विजिल, वीएचए, सक्षम, केवाईसी सहित अन्य ऐप्स की जानकारी दी जाएगी।साथ ही टोल फ्री नंबर 1950, ई-शपथ आदि के बारे में भी बताया जाएगा।
*बुधवार से शुरू होंगी गतिविधियां*
स्वीप प्रभारी ने बताया कि
बुधवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद, राजीविका के एसएचजी और नरेगा श्रमिकों द्वारा मतदान की शपथ ली जाएगी एवं मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। दूसरे दिन गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली सजाई जाएगी। इसी श्रंखला में 27 मार्च को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों और कार्यालयों में साइकिल रैली, प्रभात फेरी व शपथ ग्रहण, 28 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के समस्त पीएचसी, सीएचसी, गंगाशहर, जिला अस्पताल और पीबीएम अस्पताल में सामूहिक शपथ कार्यक्रम होंगे।
सीईओ ने बताया कि 29 मार्च को जिले के समस्त कॉलेजों में वाद- विवाद, भाषण, रंगोली प्रतियोगिताएं व मानव श्रृंखला कार्यक्रम, 30 मार्च को मुख्य जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा समस्त स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे वाद विवाद,भाषण, रंगोली और मानव श्रृंखला, चित्रकला, प्रभात फेरी एवं शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केंद्र कार्यालय द्वारा 1 अप्रैल को सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कारखानों, इकाइयों में शपथ सहित जिला स्तरीय बैठक होगी। इस दौरान बैनर एवं पोस्टर तैयार करवा मार्केट एरिया में लगवाएं जाएंगे। कमांडिंग ऑफिसर्स स्काउट गाइड द्वारा 2 अप्रैल को पैदल मार्च, रंगोली व जनसंपर्क गतिविधियां, पशुपालन विभाग द्वारा 3 अप्रैल को समस्त पशु स्वास्थ्य केंद्रों में शपथ, पोस्टर चस्पा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि लीड बैंक, पोस्ट ऑफिस, भारतीय जीवन बीमा निगम और नाबार्ड की समस्त शाखाओं में 4 अप्रैल को शपथ व पोस्टर बैनर आदि लगवाए जाएंगे। श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा 5 अप्रैल को युवा संवाद कार्यक्रम एवं श्रमिक जागरूक संवाद, जिला रसद कार्यालय 8 अप्रैल को समस्त उचित मूल्य दुकानों में पोस्टर लगाने एवं शपथ ग्रहण, कृषि विभाग कार्यालय द्वारा 9 अप्रैल को कृषि चौपाल, गांव में कृषक संवाद सहित जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा 12 अप्रैल को अल्पसंख्यक छात्रावासों में शपथ ग्रहण व जनसंवाद कार्यक्रम, नगर निगम एवं नगर विकास न्यास कार्यालय में 13 अप्रैल को सफाई कार्मिकों सहित समस्त कर्मचारियों की पैदल मार्च एवं सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा पर्यटन विभाग द्वारा 15 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या ‘एक शाम लोकतंत्र के नाम’ का आयोजन किया जाएगा।

Author