Trending Now




बीकानेर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में 21 दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का आज समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की महत्वता है इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थी नए माहौल में कैसे कैसे अपने आप को ढाल पाता है। वह वार्षिक स्कीम से सेमेस्टर स्कीम में आता है तो यहां कोर्स को कैसे अडॉप्ट कर पाता है। इस कार्यक्रम में कराए जाने वाली गतिविधियों से उसमें टीम स्पिरिट आती है तथा अपने आप को एक्सपोज कर पाता है। इस में दिए जाने वाले एक्सपर्ट टॉक से रहे नई तकनीकी को सीख पाता है तथा उसका कैसे उपयोग किया जाए इसे भी समझ पाता है।इसके साथ साथ उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को भी साझा किया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अनु शर्मा ने की उन्होंने पीपीटी द्वारा प्रस्तावना दिवस का सार बताया पहले दिन में विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया दूसरे दिन कैंपस भ्रमण तीसरे दिन डायग्नोस्टिक टेस्ट पीयर प्रेशर पर लेक्चर चौथे दिन इलेक्ट्रॉनिक ओर मैकेनिकल डिपार्टमेंट का भ्रमण पांचवे दिन आई स्टार्ट द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया छठे दिन फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान सातवें दिन कैरम प्रतियोगिता आठवें दिन एमबीए डिपार्टमेंट का भ्रमण नवेद इन कम्युनिकेशन स्किल पर व्याख्यान व दसवें दिन अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा व्याख्यान 11 वे दिन प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान 12वें दिन सी लैंग्वेज वह साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान व्याख्यान 13 वें दिन देशनोक में करणी माता के मंदिर का भ्रमण 14वें दिन भाषण प्रतियोगिता व स्प्रिचुअल स्प्रिचुअल थिंकिंग पर व्याख्यान 16वें दिन डा सविता शर्मा द्वारा स्किल डेवलपमेंट व टीम मैनेजमेंट स्किल पर व्याख्यान, 18वें व 19वें दिन श्रीमती साधना सारस्वत द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग पर बहुत ही अद्भुत एक्टिविटी करवाई गई तथा 20वें व 21वें दिन अन्य एक्टिविटी करवाई गई और कार्यक्रम का बहुत ही अच्छा सारांश दिया। इसके पश्चात डॉ अनु शर्मा ने 21 दिवसीय कार्यक्रम में हुई गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के रूप में दिखाया तथा यह बताया कि सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक इसमें भाग लिया और विजेता भी बने। डॉ अनु शर्मा एवं गायत्री शर्मा ने विजेताओं के पुरस्कार की घोषणा की तथा कुलपति महोदय द्वारा सभी को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी तथा डॉक्टर देवेंद्र तिवारी द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को इनाम दिया गया। अंत में डॉ गायत्री शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनु शर्मा एवं डॉ गायत्री शर्मा ने किया। ब्रीफिंग कार्यक्रम की ब्रीफिंग डॉ अनु शर्मा द्वारा दी गई।

 

Author