Trending Now




बीकानेर, कोलासर खादी सहकारी समिति के संस्थापक मंत्री ,मेघवाल समाज सेवा संस्थान के संस्थापक मंत्री, समाज सुधारक और जन जन के प्रिय किसान नेता स्वर्गीय गंगाराम जी की 20वीं पुण्यतिथि कोलासर खादी समिति कोलासर के प्रांगण में मनाई गई जिसमें समाज के उत्थान और रोजगार के सर्जन पर विस्तृत मंथन किया गया और मानव विकास में शिक्षा के महत्व पर भी चर्चा की गई साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार से कैसे जुड़ा जाए इस पर भी विस्तृत मंथन हुआ इसमें कोलासर के सरपंच राधेश्याम उपाध्याय कृपाराम मेघवाल( अध्यक्ष कोलासर खादी समिति) किसनाराम मेघवाल जी छगन लाल मेघवाल मास्टर भंवरलाल मेघवाल (जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ अंबेडकर ) मांगीलाल परिहार( मंत्री कोलासर खाद्य समिति) सोहन लाल मेघवाल सत्तू भाई मेघवाल पप्पू लाल मेघवाल रामदेव मेघवाल बालूराम मेघासर और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया और गंगाराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर डॉ रामलाल परिहार ने स्व. गंगाराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज उत्थान विषय पर बोलते हुए कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षित युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है और शिक्षित युवा वर्ग को स्वरोजगार तथा व्यापार वाणिज्य से जोड़कर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है वर्तमान परिस्थितियों में स्वरोजगार ही समाज के उत्थान का महत्वपूर्ण आधार बन सकता है श्री परिहार ने बताया कि व खादी जगत में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं अगर वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार खादी में नवाचार किया जाए तो रोजगार के व्यापक अवसर बनाए जा सकते हैं इस अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा खादी पर विशेष रिबेट का स्वागत किया और कहा कि इससे गरीब वंचित दलित कामगारों को रोजगार मिलेगा और खादी का पुनरुत्थान होगा।

Author