
बीकानेर। रक्तदान किसी के जीवन को बचा सकता है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है। यह बात मंगलवार को रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने स्व. मगाराम भाटी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। स्व. मगाराम भाटी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर चाँदमल बाग के पास रामदेवजी मंदिर सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 201 रक्तवीरों ने रक्तदान कर भाटी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। संजय भाटी ने बताया कि आदूराम भाटी, हजारीमल देवड़ा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, पवन महनोत, महावीर सांखला, दिलीप बांठिया, सोनू चड्ढा, पंकज गहलोत, रमेश भाटी, ललितभान सोलंकी, रवि गहलोत, सलीम भाटी आदि ने रक्तदाताओं का उत्सावर्धन किया।











