Trending Now




बीकानेर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को राजस्थान आवासन मंडल के प्रोजेक्ट इंजीनियर और सहायक लेखा अधिकारी के घर और बैंक से करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है. सहायक लेखा अधिकारी के घर से जहां करीब 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति बरामद की गई, वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के घर से 33 प्रतिशत अधिक संपत्ति बरामद की गई. साल 2019 में दोनों को रिश्वत लेने के मामले में ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जा रहा है.राजस्थान गृह निर्माण मंडल के तत्कालीन परियोजना अभियंता पटेल नगर निवासी राज सिंह को 33.23 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. वेतन और भत्तों से उनकी शुद्ध आय एक करोड़ 5 लाख 15 हजार 191 रुपये पाई गई जबकि उनके पास एक करोड़ 40 लाख 9430 रुपये की संपत्ति है। ऐसे में उनकी आय 34 लाख 94 हजार रुपये अधिक पाई गई। घर से नौ लाख रुपए के जेवरात और बीस लाख रुपए की एफडीआर भी मिली है। विभिन्न बैंकों में स्वयं, पत्नी और पुत्र के खातों में लाखों रुपये जमा हैं। जयपुर के मानसरोवर में मकान, पत्नी के नाम दुकान और पीलीबंगा में प्लॉट

वहीं आवास बोर्ड के सहायक लेखाधिकारी नीलकंठ पुरोहित को दो करोड़ आठ लाख 46 हजार रुपये की संपत्ति व खर्च अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर प्राप्त हुआ है. आरोपी व उसके पुत्र को सेवाकाल में वेतन, भत्ते व मकान के किराये से 71 लाख 71 हजार रुपये की आय हुई. ब्यूरो ने एक करोड़ 37 लाख 75 हजार 473 को आय से अधिक आय माना है। जो कि 194 प्रतिशत अधिक है। घर से बड़ी संख्या में जेवरात और बाल मिले हैं। साढ़े आठ लाख रुपए की एफडीआर और नत्थूसर में एक प्लॉट और जयपुर के मानसरोवर में एक फ्लैट है।

Author