
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ मे निशुल्क पेट आत लीवर रोग निशुल्क जांच परामर्श शिविर में दोसो रोगी लाभान्वित हुए। शिविर मे प्रसिद्ध डा अनिल खत्री गेस्ट्रो एन्टोलोजी ने परामर्श दिया। शिविर में पेट दर्द पीलिया कब्ज उल्टी दस्त लीवर सबधि रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। उल्लेखनीय है कि डा अनिल खत्री ने सभी रोगियों की बीमारी सबधि जानकारी को धेर्य पूर्वक से सुना। तथा उपचार किया।संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि इस शिविर मे आर्थिक सोजन्य अम्बिका शारदा झुनझुनवाला फाउंडेशन अलीपुर पार्क प्लेस कोलकाता का रहा ।यही शिविर अगले गुरूवार दिनांक 18 सितंबर 2025 को होगा। संबंधित रोगी अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सीय लाभ प्राप्त करे। डा अनिल खत्री अपनी सेवाएं देंगे। तुलसी मेडिकल रिसर्च सेंटर अस्पताल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के रोगियों के परामर्श हेतु शिविर लगाये जाते है।