Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार एथलीट्स को सरकारी नौकरियों में 2% आरक्षण देगी. इसके अलावा आउट-ऑफ-टर्न नौकरियों के साथ-साथ खिलाड़ियों और कोच के लिए पेंशन के प्रावधान की घोषणा की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी है.

सीएम अशोक गहलोत ने बूंदी के नैनवां सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक ब्लॉक लेवल राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में आरक्षण और पेंशन की घोषणा की है. वहीं, इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में देश के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 3 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि को भी बढ़ाने का फैसला किया है. इस समारोह के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमें ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा.

Author