Trending Now












बीकानेर,आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई का काम दिलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। भीनासर के पुखराज ने पुलिस को बताया कि उसके पास फरवरी में इंदौर की आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली एक कंपनी से फोन आया। उसे यह कहकर झांसे में लिया कि उन्हें सिर्फ दवाओं की सप्लाई ग्राहकों तक पहुंचानी है। तीन हजार रुपए की दवा में उन्हें 800- 1000 रुपए बचेंगे। ग्राहकों की सूची मोबाइल नंबर के साथ कंपनी उपलब्ध करवाएगी। कंपनी की बातों में आकर उसने दस-दस हजार रुपए दो बाद आनॅलाइन खाते में जमा करवा दिए। उसके बाद उसे एक कुरियर प्राप्त हुआ, जिसमें दवा के दस बाक्स थे। ये दवाइयां किन्हें सप्लाई करनी है। इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। बाद में कंपनी ने आईडी जेनरेट करने के लिए 20 हजार रुपए और ले लिए। जिन लोगों के नाम, पते व मोबाइल नंबर दिए गए। उनमें से काईयों की मौत हो चुकी थी। कईयों ने बोला कि कोई आर्डर किया ही नहीं। बाद में जब उसे शक हुआ तो एक दवा का डिब्बा खोलकर देखा, जिसमें खाद भरी हुई थी। उसने कंपनी को इस बारे में बताया। कंपनी के कर्मचारियों ने उसे इंदौर आने को कहा। मार्च में जब इंदौर गया तो कंपनी के एक कर्मचारी ने उसे मुलाकात कर दो लाख रुपए और ले लिए। बोला कि अब दवाओं की सप्लाई सही दी जाएगी। उसके बाद से आरोपी न तो फोन उठा रहे है। न ही उसे रुपए लौटा रहे है।

Author