Trending Now




बीकानेर,भगवानाराम डुडी ने रिपोर्ट दी कि करीब 200-2.15 पीएम पर 3-4 बोलेरो केम्पर बिना नम्बरी तेज गति से आई व आते ही फायर किये तथा गालिया निकालते हुए जोर-2 से कहने लगे आग लगा दो, आग लगा दो तथा हथियार लहराते हुए बहुत हो तेज गति से गाडीया चलाते हुए पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो पर गाडीया चढाने का किया किया लेकिन सजगता से पम्प के कर्मचारी बचाव में इधर उधर हो गये बोलेरो केम्परो मे सवार उन अपराधियों ने तेज गति स चलाई गाडीया धमकिया देते हुए भाग गये जिस पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन व दीपचंद • आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण पुनि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणो की तलाश की गई । घटना में शामिल आरोपीयों की पतारसी की तो पता चला कि रामेश्वर उर्फ रमेश धायल विश्नोई व पवन विश्नोई ईन दोनो के मध्य आपसी लेन देन के विवाद को लेकर डूडी पेट्रोल पम्प पर एक दूसरे से झगडा हुआ इस झगडे मे डूडी पेट्रोल के मालिक का कोई लेना देना नहीं पाया गया जिस पर थानाधिकारी गोविन्दसिह चारण पुनि के नेतृत्व में टीम द्वारा आसूचना सकलन कर आरोपीगणों की तलाश की गई प्रकरण में पूर्व में सुरेश पुत्र •फुसाराम उम्र 31 साल निवासी गाँव रासीसर हाल गली नंम्बर 18 रामपुरा बरती पुलिस थाना नयाशहर मुखराम उर्फ मुकेश पुत्र मागीलाल उम्र 27 साल जाति जाट निवासी कालासर जामसर हाल किरायेदार मकान बजरंगलाल जाट शिवबाडी चौराहा जेएनवीसी बीकानेर पवन सियाग पुत्र रामेश्वरलाल जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी तालरिया बास रासीसर पुलिस थाना नोखा बीकानेर रामेश्वर उर्फ रमेश पुत्र  बंशीलाल जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी गौडू पीएस बज्जू बीकानेर को गिरफतार किया गया था तथा प्रकरण में आज दिनांक 18.01.2022 को रामकुमार पुत्र बरतीराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी खिन्दासर पुलिस थाना कोलायत बीकानेर व रामचंद्र पुत्र हसराज डूडी जाति

विश्नोई उम्र 21 निवासी माणकासर पीएस बज्जू बीकानेर को गिरफ्तार किया गया अब तक घटना में शामिल 06 मुल्जिमो को गिरफतार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी, लाठिया बरामद की गई है तथा अन्य आरोपीगणो की तलाश जारी है ।

कार्यवाही करने वाली टीम:

1. गोविन्दसिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर 2. चन्द्रजीतसिह उप निरीक्षक पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3. गजेन्द्रसिंह हडकानि 238 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर 4. रामचन्द्र हैडकानि 242 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

5. बलवीरसिह कानि 787 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर 6. नरेश कानि 2156 पुलिस थाना नयाशहर

Author