कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब धीमी पड़ती जा रही है। देश में महामारी कोरोना वायरस के नए मामले अब भी ढाई लाख के ऊपर दर्ज किए हैं। हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों में कुछ कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए आंकड़ों को लेकर शुक्रवार सुबह अपडेट जारी किया है। आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,51,209 नए कोविड़-19 केस दर्ज किए गए है। सख्ती के बावजूद भी कई राज्यों की स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है।
24 घंटों में कोरोना के 2,51,209 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए और वहीं 627 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 लोग कोरोना से ठीक हुए। रिकवरी दर की बात करें तो वर्तमान में 93.60% है। इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 फीसदी रहा।
एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1 अरब 64 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 57 लाख 35 हजार 692 लोगों को डोज दी गई। देश में एक्टिव केस 22 लाख से घटकर 21 लाख 05 हजार 611 पर आ गए हैं। यह कुल केस का 5.18% हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.88% है।
RRB-NTPC protest: छात्र संगठनों का आज बिहार बंद का ऐलान, महागठबंधन ने भी किया समर्थन, पड़ोसी राज्यों में अलर्ट
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
– केरल में 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए मामले, 11 की मौत
– कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले, 49 की मौत
– तमिलनाडु में कोविड के 28,515 नए मामले, 53 की मौत
– महाराष्ट्र में कोरोना के 25,425 नए मामले, 42 की मौत
– गुजरात में कोरोना के 12,911 नए मामले, 22 की मौत
– दिल्ली में कोरोना के 4,291 नए मामले, 34 की मौत
– पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,608 नए मामले, 36 की मौत