
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे में विभिन्न समारोहों पर बधाई लेने का कार्य करने वाली एक किन्नर के साथ कस्बे के ही आड़सर बास में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें पीडि़ता ने बताया कि आरोपी गांव चाइया, रावतसर हनुमानगढ़ का मूल निवासी ओर हाल श्रीडूंगरगढ़ में गोपाल गोशाला के पास का निवासी राजू सुथार भी नकली किन्नरों के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ में अवैध वसूली करता है। इसका उलाहना आरोपी को दिया तो आरोपी ने गत 2 मई और 7 मई को उसके साथ मारपीट की। उसने मारपीट की लिखित रिपोर्ट थाने में भी दी थी लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में आरोपी गत 16 जून को शाम 6 बजे पीडि़ता के घर मे ज़बरदस्ती घुस गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और अब वायरल करने की धमकी दे रहा है। ऐसे में डरी हुई पीडि़ता ने अब जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।