Trending Now




बीकानेर। ग्राम पंचायत खाजूवाला में नरेगा श्रमिकों को पिछले चार माह से कार्य नही मिलने को लेकर बुधवार को पंचायत समिति प्रतिनिधि, खाजूवाला पंचायत समिति सदस्य, खाजूवाला ग्राम पंचायत सरपंच तथा नरेगा श्रमिको द्वारा उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर घेराव किया गया व उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्राम पंचायत सरपंच अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि विगत चार माह से नरेगा कार्य बंद पड़ा है,जिस वजह से आम गरीब जनता के समक्ष रोजगार की समस्या उत्तपन्न हो गयी है।एक तो कोरोना की वजह से महामारी ने स्वास्थ्य  के साथ साथ आर्थिक व्यवस्था को प्रभावित किया है,दूसरा नहरबंदी के कारण भी अन्य कार्य  नही रहा और अब नरेगा बन्द करके मजदूर श्रमिको की कमर ही तोड़ दी है।खाजूवाला ग्राम पंचायत को छोडक़र सभी ग्राम पंचायतो में नरेगा कार्य चल रहा है। जबकि खाजूवाला में बंद है ।खाजूवाला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पंचायत समिति सदस्य दलीप जलंधरा ने बताया कि खाजूवाला पंचायत में करीब 2500 से ऊपर नरेगा श्रमिक कार्ड हैं, परन्तु एक श्रमिक को भी काम नही मिल रहा।प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा ने कहा कि यदि दो दिन में कार्य शुरू नही होता है तो श्रमिको द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। वहीं सरपंच अशोक फ़ौज़ी ने कहा कि जब तक नरेगा कार्य शुरू नही किया जाता तब तक पंचायत के कार्यो का बहिष्कार तथा ग्राम पंचायत के ताला रहेगा।नरेगा श्रमिको ने उपखण्ड कार्यालय के आगे जॉब कार्ड की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया।  प्रदर्शन के बाद ग्राम पंचायत सरपंच अशोक फौजी  ,उपसरपंच प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित ,एवम सभी वार्ड पंचों तथा नरेगा श्रमिको के साथ पंचायत के मुख्य द्वार पर भी ताला लगा दिया।इस अवसर पर एडवोकेट जगसीर सिंह,वार्ड पंच लक्ष्मीनारयण   तावनिया,गुड्डू     मालू,साबर सिंह,मांगीलाल नायक ,संतोष व्यास,भगवती देवी,कैलाश ओझा,दीपक जेन,मनीषा जेन,रणजीत मजोका,रामसिंह ओढ़,राकेश कस्वा,मेट सुमन,गीता देवी,राजेश कुमार ,सोमदत्त डाबला,एवम सेंकडो की संख्या में नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।

Author