Trending Now












बीकानेर: आज रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीकानेर मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा के विकास की ओर एक और कदम उठाते हुए चूरू स्टेशन के प्लेरटफार्म सं. 1 पर राहुल कास्वां माननीय सांसद, चूरू द्वारा स्वचालित सीढि़यों का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया । इस सुविधा का रेल या‍त्री विशेष रुप से वृद्धजन एवं नि:शक्तजन एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में लाभ उठा सकेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल कास्वां ने बताया कि बीकानेर मंडल पर पहले एनएसजी-5 लेवल के चूरू स्टेशन पर इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।उन्होंने 703 करोड़ रुपये की लागत में उनके संसदीय क्षेत्र के 701 किमी पर रेवाडी से लेकर सादुलपुर-चूरू तक रेल-विद्युतिकरण पूर्ण होने की सूचना दी व शीघ्र ही विद्युत रेलसेवा शुरू किए जाने की संभावना व्य़क्त की ।उन्होंने चूरू स्टेशन के विकास हेतु कोच डिस्प्ले सिस्टम तथा प्लेटफार्म -02 पर शेड के निर्माण करवाये जाने का विश्वास दिलाया । उन्होंने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सांसद फण्ड से 20 लाख की लागत से चूरू की रेलवे कॉलोनी में बॉलीबॉल के दो कोर्ट बनाए जाने के प्रावधान पास कराए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद चूरू के अतिरिक्त भवर लाल शर्मा, सदस्‍य जेडआरयूसीसी, एनडब्‍ल्‍यूआर, श्रीमती वंदना , जिला प्रमुख, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर अनिल रैना, महेन्‍द्र मीणा, मंडल विद्युत अभियंता/जी, नीरज कुमार , मंडल अभियांत्रिक अभियंता/दक्षिण सहित अधिकारी, जन प्रतिनिधी, पत्रकार मीडिया कर्मी एवं रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

Author