
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा सर्किट हाउस के नजदीक स्थित खैरपुर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन महनोत ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर सेवा कार्य शुरुआत की है। कोषाध्यक्ष पवन सुथार ने बताया कि शिविर में 117 जनों ने रक्तदान किया। असिस्टेंट गवर्नर विमल चांडक ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, आगामी प्रांतपाल राजेश चूरा, रोट्रेक्ट मिडटाउन अध्यक्ष नितिन चूरा, राहुल पुरोहित, आशीष रंगा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में श्रीलाल चांडक, आशीष चूरा, गुलाब सोनी, सुरेश राठी, हेमन्त शर्मा, आलोक थिरानी, रामरतन धारणिया, शशि बिहानी, ऋषि आचार्य, रघुवीर झंवर, महेन्द्र रामावत, गौरीशंकर सोमानी, अक्षय व्यास, अरविन्द सिंह, मुदित बोथरा, हरिकिशन सुथार आदि उपस्थित रहे।
*रक्तदान महादान : महनोत*
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिया हुआ रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। युवाओं को यथासंभव रक्तदान करना चाहिए। गौरतलब है कि उदासर निवासी अध्यक्ष महनोत कोरोनाकाल में सेनेटाइज छिड़काव, राशन किट वितरण व वैक्सीनेशन कैम्प सहित अनेक सेवा कार्य में अग्रणी रहे हैं।