Trending Now




जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गीता भवन के सामने पत्नी के निजी अस्पताल में एक बालक का ऑपरेशन व उसकी मृत्यु के मामले में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व सह-आचार्य यूरोलॉजी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। जोधपुर के तत्कालीन संभागीय आयुक्त समित शर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि गीता भवन के सामने स्थित विनायक अस्पताल में मासूम बच्चे का ऑपरेशन और इलाज के लापरवाही बरतने पर मृत्यु के मामले में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व सह-आचार्य (यूरोलॉजी) डॉ प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र डूंगरमल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। ब्यूरो की विशेष विंग के एएसपी डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित को जांच सौंपी गई है।

तत्कालीन संभागीय आयुक्त ने कराई थी जांच

गौरतलब है कि जुलाई 2020 में डॉ प्रदीप कुमार शर्मा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी के सह-आचार्य थे। पत्नी कबिता का गीता भवन के सामने विनायक अस्पताल है। नियमों के विपरीत व पद का दुरुपयोग कर डॉ प्रदीप कुमार ने 31 जुलाई 2020 को पत्नी के अस्पताल में नांदड़ी रोड निवासी धु्रव (4) पुत्र नलिनसिंह का ऑपरेशन का ऑपरेशन किया था। तबीयत बिगडऩे से बालक की मृत्यु हो गई थी। परिजन ने इलाज के लिए बीस हजार रुपए जमा कराने की जानकारी दी थी। इलाज में लापरवाही बरतने से मृत्यु का आरोप लगाकर तत्कालीन संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा को लिखित शिकायत की थी। उन्होंने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच में सरकारी नियमों के खिलाफ पत्नी के नाम से संचालित अस्पताल में ऑपरेशन करने की पुष्टि हुई थी। संभागीय आयुक्त ने जांच रिपोर्ट के आधार पर एसीबी के पुलिस महानिदेशक को शिकायत भेजी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत ने जांच की तो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा के खिलाफ आरोप सही पाए गए। ऐसे में अब एसीबी के जयपुर स्थित मुख्यालय में डॉ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
टोल फ्री नम्बर 1064 व 9413502834 पर व्हॉट्सऐप करें

ब्यूरो के डीआइजी बिश्नोई ने बताया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व ऐसे अफसरों पर कार्रवाई के लिए एसीबी जयपुर के टोल फ्री नम्बर 1064 और व्हॉट्सऐप नम्बर 9413502834 पर शिकायत भेज सकते हैं। पावटा चौराहा स्थित एसीबी कार्यालय में भी शिकायत कर सकते हैं।

Author