
हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में जसरासर निवासी रामरतन सिद्ध ने मुकेश तर्ड,भवानी सिंह उर्फ हड्डी,रामकुमार डेलु,श्रवण भाम्भु,दिपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू व 4-5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अम्बेड़कर कॉलोनी गली नम्बर 6 मे भाग्यश्री पी.जी. हॉस्टल में 11 फरवरी को रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर रात के समय में हॉस्टल में प्रवेश किया। आरोपियों ने हॉस्टल में घुसते ही गाली गलौच शुरू कर दी। जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थी व उसके साथियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।