Trending Now




बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया के निर्देश पर पुलिस ऐसी गैग का खुलासा किया जो जड़ी बुटियों के नाम पर बरगला कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करती है। जानकारी के अनुसार 7 जून को पुलिस में चन्द्र सिंह निवासी खेतोलाई भुर्ज द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमें मेरा भाई गुमसुम रहता था जिसने 4 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर उसके रखा हुआ एक सुसाईड नोट मिला जिसमें 2 व्यक्तियों द्वारा ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया है। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर अनुसंधान शुरु किया तो कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी द्वारा मृतक के पते पर लगातार भेेजे जाने वाले अश्लील चित्र व डाक लिफाफों से काफी जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया जिसमें एक विजेन्द्र व प्रह्ललाद उनके कब्जे से पुख्ता साक्ष्य बरामद किये है। उनके द्वारा उपयोग में ली जाने वाली मोटरसाइकिल, मोबइल व अन्य बरामद की की। दोनों को पेश अदालत में किये जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। आरोपी द्वारा डेरा लगाकर अपनी जड़ी बूटियों का प्रचार किया जाता था जिसमें शारीरिक दोष, यौन रोगों के इलाज के नाम पर खेतोलाई भुर्ज गांव के निवासी मृतक खींवसिंह को आयुर्वेदिक दवाईया दी गई । जब मृतक के दवाई कारगर न होने पर उसने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने मना कर दिया और धमका कर बदनाम करने की धमकी दी। इसको लेकर दोनों आरोपी युवक को बार बार ब्लैकमेल करने लगे इससे तंग आकर खीवसिंह ने 4 जून को खेजड़ी से लटककर अपनी जान दे दी। इस पर पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचा है।

Author