Trending Now












बीकानेर। श्री खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव गदापति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलसाराम जी के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कार्यक्रम में विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामनाएं की गई। मंगलवार की रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति भजनों की प्रस्तुति के साथ चंग की धमाल भी की और सुबह शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देश भर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से होती हुई श्री खेतेश्वर नगर स्थित मंदिर में जाकर सभा में तब्दील हो गई। बुधवार को चढ़ावे की बोलियां ,ध्वजारोहण और मुख्य आरती में बड़ी संख्या में राजपुरोहित समाज के लोगों ने अपने इष्ट मित्रों और परिजनों के साथ हिस्सा लिया। दोपहर को मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य महा प्रसादी का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। श्री तुलसाराम जी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद देकर कहा मनुष्य को जन कल्याण के लिए सदा समर्पित रहकर निस्वार्थ भाव से मानव और गौ सेवा करनी चाहिए । कार्यक्रम में पधारे साधु संतों ने भी अपने प्रवचनों में विश्व कल्याण की बात रखी। बाप जी का आशीर्वाद लेने अनेक राजनीतिक से जुड़े नेता, उद्योगपति, और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मंदिर प्रांगण पहुंचकर यज्ञशाला के दर्शन कर परिक्रमा निकाली। 8 और 9 फरवरी को यहां पर देश भर से आए भक्तों के सैलाब से माहौल मेले जैसा जमा रहा। बता दें 18 वर्षों से लोग इस प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रतीक्षा में रहते हैं । राजपुरोहित समाज को एक सूत्र में बांधने वाले श्री खेतेश्वर जी महाराज के अनुयाई देश के कोने कोने में अपना उद्योग व्यवसाय चलाते हैं।

Author