Trending Now

बीकानेर,,आज आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों एवं बैंकों की टीमें भाग ले रही हैं।
दूसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले गए।
दिन के पहले मैच में किसान क्लब ने इनकम टैक्स टीम को पराजित कर जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में बीओबी वर्ल्ड ने
एसबीआई लायंस को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
तीसरे मैच में सीए लेजेंड्स और जीएसटी के बीच हुए मुकाबले में जीएसटी टीम विजयी रही।
वहीं दिन के अंतिम मैच में केनरा बैंक ने बीओबी वर्ल्ड को शिकस्त दी।
26 जनवरी को पहला सेमीफाइनल किसान क्लब और केनरा बैंक के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल इनकम टैक्स और एसबीआई लॉयंस की टीमों के बीच होगा। विजेता टीमों के बीच फिर मेगा फाइनल मैच खेला जाएगा।
आयोजन समिति के अनुसार टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना एवं विभिन्न संस्थानों के बीच आपसी सौहार्द को मजबूत करना है। दर्शकों में मैचों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Author