बीकानेर,प्रदेश के सीकर ज़िले में 25 से 28 दिसम्बर तक हुई 29 वीं सब जूनियर व छठी कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने भाग लेते हूए 18 पदक प्राप्त किये ।ताईक्वाडो प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी ने यह जानकारी देते हूए बताया कि राजस्थान ताईक्वांड़ो संघ व सीकर जिला ताइक्वांडो संघ के संयूक्त तत्वाधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 450 से अधिक खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग में भाग लिया। जिसमें क्रमशः वंशिका चौंधरी, अनन्ता भाटी , सोनिया सिहाग व चन्दरगिरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया व आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन सुनिस्चित किया । इसी प्रकार प्रिंस महला, प्रियंक खिचड ने रजत पदक व उमेश जाट , दिव्या , ख़ुशी कँवर, अश्लेश, हर्षिता राजपुरोहित, चेतना , बबलू कूकणा , विनय सिंह , प्रांजल योगी उर्विका चौधरी , महेश कूकणा , सक्षम योगी ने कास्य पदक प्राप्त कर ज़िले का नाम रोशन किया ।
बीकानेर आने पर ड़ी.पी.एस स्कूल के निदेशक भरत ढोलिया ,भगवान सिंह मेड़तिया , प्रशिक्षक हेमलता योगी , मन्नत अरोड़ा , मैना चौधरी, कानाराम भैंसपलिया, जुगलसिंह ,प्राचार्या दीपिका सहारण , रघुनाथ सिंह शेखावत , अमित चौधरी ,अमन पठान, डॉ. गौरी शंकर डाबी आदि ने भव्य स्वागत किया॥सादुल कल्ब मार्शल आर्ट अकेडमी
बीकानेर