Trending Now




बीकानेर न्यूज डेस्क, रोजाना 50 हजार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानीबाजार अंडर ब्रिज यूआईटी और रेलवे के बीच फंसा हुआ है। आरयूबी के लिए बॉक्स और एल टाइप की दीवार छह माह से बनकर तैयार है, लेकिन यूआईटी व रेलवे की ढिलाई के कारण इनके लगाने की ब्लॉक तिथि तय नहीं हो पा रही है.रानीबाजार और अंबेडकर सर्कल से प्रतिदिन लगभग 50,000 लोग आवागमन करते हैं। रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण मेडिकल कॉलेज रोड पर बने पुल से होकर गुजरना पड़ रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए रानीबाजार रेलवे क्रासिंग के तहत 5.50 करोड़ रुपये की लागत से आरयूबी बनाने का निर्णय लिया गया. काम शुरू हुआ और 34 बॉक्स और 18 एल प्रकार की दीवारें बनाई गईं। आरयूबी को 22 जुलाई तक तैयार होना था, लेकिन पहले मानसून के चलते काम रुक गया और फिर यूआईटी और रेलवे ब्लॉक पर सहमति नहीं बन पाई, जिससे निर्माण अटक गया। बाक्स और दीवार लगाने के लिए रेलवे को प्रबंध कर ट्रैफिक जाम करना पड़ा।

यूआईटी ने रेलवे को पत्र लिखकर 10 नवंबर को ब्लॉक मांगा, लेकिन उससे पहले तैयारी नहीं की। रेल लाइन के नीचे स्टेट टाइम ड्रेन तय करने के बाद अब दोबारा 28 दिसंबर को ब्लॉक करने को कहा है. इसके लिए पिछले दिनों यूआईटी और रेलवे के अधिकारियों ने बैठक की थी। अब 28 दिसंबर को ब्लॉक दिया जाएगा या नहीं, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। दोनों विभागों की ढिलाई से जनता परेशान है। यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे 29 या 30 दिसंबर को ब्लॉक दे सकता है।

Author