Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के वैष्णोधाम मंदिर में इन दिनों 18 फीट लंबा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र है।इसे 1.25 लाख पंचमुखी रुद्राक्ष में से गुजरात के आठ पंडितों ने तैयार किया है। इन सभी रुद्राक्षों को सावन माह के अंत में भक्तों में बांट दिया जाएगा।

गुजरात के आठ पंडितों ने हाल ही में बीकानेर आकर वैष्णोधाम मंदिर में शिवलिंग बनाने की इच्छा व्यक्त की। मंदिर प्रशासन ने इसे मंजूरी दे दी है। वापी गुजरात के पंडितों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर शिवलिंग बनाने का काम शुरू किया और आठ दिनों में इसे तैयार कर लिया। सावन माह से पहले ही शिवलिंग बनकर तैयार हो गया था। जल प्रवाह से अभिषेक करने के लिए 18 फीट ऊंचे शिवलिंग पर लोहे की सीढ़ियां लगाई गई हैं। तीन पंडित यहां जलाभिषेक करते हुए लगातार मंत्रों का जाप करते हैं।

पंडित चिरंजनभाई शास्त्री ने कहा कि शिवलिंग बनाने का कार्य न्याय ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। यह संस्था आदिवासी और गरीब परिवारों के लिए काम करती है। शिवलिंग पर आने वाला धन उनके काम आएगा। हर साल किसी न किसी शहर में इसी तरह शिवलिंग बनाया जाता है।

नेपाल का रुद्राक्ष

शास्त्री ने कहा कि ये पंचमुखी रुद्राक्ष नेपाल से मंगवाए गए हैं। प्रत्येक रुद्राक्ष की पूजा करने के बाद उसे शिवलिंग के रूप में चढ़ाने का विधान किया गया है। इस शिवलिंग को करीब साढ़े छह लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। सावन समाप्त होने के बाद इस रुद्राक्ष को भक्तों में बांट दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी भक्त यहां अपना नाम और पता लिख ​​सकता है। सावन के बाद इन्हें प्रसाद के रूप में भक्तों के घर पहुंचाया जाएगा। भक्त इसे मंदिर से भी ले जा सकते हैं।

धर्म का उपदेश

शास्त्री ने कहा कि उस स्थान पर रुद्राक्ष शिवलिंग बनाने का एक उद्देश्य धर्म को बढ़ावा देना भी है। आज का युवा धर्म से दूर होता जा रहा है, उन्हें धर्म से फिर से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Author