












बीकानेर, रसद विभाग ने बुधवार को घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग पर जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में कार्रेवाई की। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त के आधार पर पीबीएम अस्पताल के पास विपुल ठाकुर पुत्र महानंद ठाकुर की दुकान पर कार्रवाई की गई। जहाँ घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग करते पाया गया । मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे व 3 रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
