Trending Now




बीकानेर,डेपुटेशन खत्म करके रहूंगा चाहे कुर्सी चली जाए स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के इस निर्णय का असर बीकानेर में भी दिख रहा है। शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों, दफ्तरों में डेपुटेशन पर नियुक्त 18 डॉक्टर 30 नर्सेज को हटाया गया है। इसके साथ ही सीएमएचओ ने सभी ब्लॉक अधिकारियों एवं प्रभारियों को पत्र लिखा है कि अब कोई रिलीव नहीं हुआ तो संबंधित डॉक्टर, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ रिलीव नहीं करने वाले अधिकारी भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

जिलेभर के हॉस्पिटलों में जहां इस आदेश के बाद हलचल मची है वहीं सीएमएचओ कार्यालय में जमे लिपिक से लेकर अन्य कर्मचारियों के भी नियुक्ति आदेशों की पड़ताल शुरू हो गई है। सीएमएचओ डा.बी.एल.मीणा का कहना है, सरकार के आदेशानुसार सभी को रिलीव कर मूल पदों पर भेजा जाएगा।

दूसरी ओर पीबीएम हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में डेपुटेशन पर बैठे डॉक्टर्स को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। इनमें से कई डॉक्टर जिला हॉस्पिटल, सेटेलाइट गंगाशहर आदि में नियुक्त हैं। नवनियुक्त प्राचार्य डा. मोहम्मद सलीम का कहना है, सभी की सूचना मांगी है। सरकार के आदेश के मुताबिक ही कार्यवाही होगी।

Author