Trending Now

चूरू । वार्ड दो की 16 वर्षीय नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म व बेचने के प्रयास का महिला थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार वार्ड दो की महिला ने रिपोर्ट दी कि सामंतसर, श्रीगंगानगर निवासी उसका देवर 28 जून को आया और पत्नी की बीमारी का कहकर उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ ले गया। 25 जुलाई को जाखड़ावाली, हनुमानगढ़ निवासी उसकी जेठानी ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी उनके पास आई है। वे तीन अगस्त को जेठानी के पास गए और अपनी बेटी को लेकर आए। बेटी से पूछा तो उसने बताया कि चाचा, चाची व दादी उसे बेचने की बात कर रहे थे। चाचा उसे लेकर राजू नायक निवासी घमूड़वाली लेकर गया, जहां पर राजू नायक व अन्य लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Author