बीकानेर, प्रदेश के 30 जिलों में 5530.03 करोड़ रुपये खर्च कर 164 सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इनमें से 30 प्रमुख सड़कों के निर्माण का कार्य आरएसआरडीसी को सौंपा गया है, जो बीकानेर में भी 158 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करेगी।
राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले बजट में राज्य में 164 सड़कों के निर्माण की घोषणा की है, जिस पर 5,530 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
वित्त विभाग ने इसकी स्वीकृति भी जारी कर दी है। इनमें से 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़कों का निर्माण राजस्थान राज्य पथ विकास निगम द्वारा किया जायेगा, जिस पर 1720.87 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. बीकानेर में भी 158 किमी सड़क बनेगी। आरएसआरडीसी द्वारा बनाई जाने वाली इन सड़कों पर 1.58 अरब रुपये खर्च होंगे। वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर व अपर सचिव संजीव माथुर ने प्रस्तावित सड़कों के टेंडर निकालने के लिए आरएसआरडीसी को सहमति दे दी है। राशि की व्यवस्था या ऋण लेने के बाद ही आरएसआरडीसी सड़कों का कार्यादेश जारी करेगा।