Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152 वी जयन्ती एवं 95 वो अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज दिनांक 02.10.2021 को संभाग कार्यालय, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं तथा 7.00 बजे खादी मन्दिर, बीकानेर जिले की समस्त खादी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः पब्लिक पार्क बीकानेर से गाँधी पार्क म्युजियम तक प्रभात फेरी निकाली तथा गाँधी पार्क स्थल पर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर सूत माला अपर्ण कर बापू जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये रघुपति राघव राजाराम गाकर घरों पर सामूहिक सूतकताई का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें श्रीमान् जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन  अरूण प्रकाश शर्मा एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य व ब्लॉक संयोजक  श्याम नारायण रंगा ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजस्थान आदी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के संभाग कार्यालय बीकानेर के संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह चौहान, जिला प्रभारी हनुमानगढ़ के  मदन चन्द स्वामी, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था के भूतपूर्व मंत्री जवाहरलाल सेठिया, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के सहायक मन्त्री आलमसिंह नेगी, खादी मन्दिर बीकानेर के सहायक मन्त्री गिरधारी राम कुकणा तथा खादी संस्थाओं के पदाधिकारी हजारी देवडा,भगवती प्रसाद पारीक,  सत्यनारायण आचार्य इंवरलाल पन्नु, भंवर लाल चंदन तथा इसके साथ भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ एवं मंडल अध्यक्ष भानु आनंद गंगा शहर मंडल शशी नैयर रानी बाजार मंडल आशा शर्मा जूनागढ़ मंडल सुमिता हटीला एडवोकेट मंजू लता रावत पुष्पा कवँर मृदुला सैलंकी पुजा शर्मा एवं जितेंद्र नैयर भा,म,संघ अध्यक्ष नगर निगम खादी संस्थाओं के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर खादी मन्दिर, बीकानेर के खादी ग्रामोद्योग भंडार खादी की विशेष विकी अभियान की शुरूआत की राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के बीकानेर कार्यालय के संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह चौहान ने बापू के जीवन पर प्रकाश डाला तथा गांधीजी के आदेशों पर चलने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी पदाधिकारीयों एवं खादी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया

Author