
बीकानेर,43 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत राम जानकी विवाहोत्सव 25 नवंबर 2025 पर “रामोत्सव “ पूजन अनुष्ठान बीकानेर ज़िले सहित प्रदेश के निर्धारित 151 मंदिरों में होगा इसी अनुष्ठान में सनातन व आध्यात्म सेवा में निस्वार्थ भाव से पीढ़ी दर पीढ़ी समर्पित पुजारी दंपतियों को अध्यात्म सेवा व आदर्श दंपत्ति सम्मान का अभिनंदन पत्र उपस्थित सनातन भक्तों द्वारा प्रदान किया जाएगा
भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा की ओर से भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के वर्ष पर्यंत के अनुष्ठान जारी हे इसी के अंतर्गत 25 नवंबर 2025 राम जानकी विवाहोत्सव पर 151 मंदिरों में आहूत रामोत्सव पूजन अनुष्ठान हेतु अभिमंत्रित तस्वीरो पुजारी दंपत्ति के सम्मान पत्र भोग प्रसाद का रवानगी अनुष्ठान धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में स्वामी मोहनदास जी महाराज के सानिध्य में तथा महा अभियान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक विप्र महासभा) की मंगल उपस्थिति में हुवा इस अवसर पर वेदशास्त्री प प्रकाश शर्मा पुजारी भवानी सेवग मोहन सोनी रामचन्द्र पंजाबी पीयूष सोनी चांद रतन सोनी प्रवीण दाधीच शंकर लाल जोशी सरस्वती देवी पार्वती देवी सोनू देवी संपत दायमा उर्मिला देवी पाना देवी आदि उपस्थित हुवे वर्ष पर्यंत के जारी 43 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत आहुत हो रहे रामोत्सव पूजन अनुष्ठान में एक साथ राम जानकी पूजन भोग आरती के साथ उसी मंदिर में उपस्थित सनातन भक्तों द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे पुजारी दंपत्ति को आध्यात्मिक सेवा एव आदर्श दंपत्ति सम्मान प्रदान किया जा कर सम्मान कर आशीर्वाद लिया जाएगा जनमानस में भारतीय संस्कृति व सनातन के भाव उत्पन्न करने व इन दिव्य व विशेष अनुष्ठानों में सहभागिता के उद्देश्य से विशेष अनुष्ठान आहूत किए जा रहे हैं
मार्गशीर्ष मास का पूजन अनुष्ठान व सनातन उत्सव का विशेष अनुष्ठान राम जानकी विवाहोत्सव 25 नवंबर 2025 को “रामोत्सव” व सनातन उत्सव के रूप में एक साथ बीकानेर ज़िले के 108 अन्य ज़िला मुख्यालय पर एक-एक राजधानी जयपुर में चार सहित कुल 151 निर्धारित मंदिरों में पुजारियों के माध्यम से क्षेत्र के सनातन भक्तों की उपस्थिति में आहूत होगा जिसमे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित श्री राम दरबार के पूजन के साथ मंदिर में पूजन भोग आरती के साथ श्री राम जानकी विवाहोत्सव के अनुष्ठान व पुजारी दंपत्ति सम्मान के अनुष्ठान होंगे
मुख्य अनुष्ठान श्री धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में 25 नवम्बर 2025 को प्रातः 10.00 बजे पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में स्वामी श्री मोहनदास जी महाराज वेदशास्त्री प प्रकाश शर्मा व संतों व पुजारियों के सानिध्य में “रामोत्सव व सनातन उत्सव “के साथ पुजारी दम्पत्ति सम्मान उत्सव के रूप में होगा
श्री राम जानकी विवाहोत्सव पर आहुत “रामोत्सव व सनातन उत्सव “ पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित राम दरबार व विभिन्न देवचित्र सभी सनातन भक्तों को भेंट किए जाएँगे दिव्य व विशेष महा आरती में सनातन के जयकारे गूंजेंगे
पूजन अनुष्ठान का दिव्य व विशेष अनुष्ठान पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति एव अगुवाई में होगा
भारतीय संस्कृति एव सनातन सार्वभौम महासभा की और से 43 वे पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठान वर्ष पर्यंत लगातार प्रत्येक माह के विशेष पर्व पर सनातन उत्सव के रूप में आहूत होंगे
घर घर व्यवसाय कार्यालय में पूजा होने वाली परंपरागत तस्वीरो देवचित्रों को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित किया गया है अभिमंत्रित देवचित्रों को सभी सनातन भक्तों को निःशुल्क रूप से घरों व्यवसाय स्थलों कार्यालयो आदि में पूजन हेतु भेंट किए जा रहे हे लगभग पाँच लाख विभिन्न देवचित्रों को भेंट किया गया भेंट अनुष्ठान लगातार जारी रहेगा
जय सनातन












