Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर रेल मंडल पर त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुखद यात्रा हेतु बीकनेर मंडल द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इसके तहत मंडल पर यात्री सुविधाओं के लिए 11 जोड़ी अर्थात 22 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया है। इसके साथ ही बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर- मिरज, बीकानेर -अमृतसर, में सात अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

मंडल पर त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री भार को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को प्रतिबंधित किया गया है। स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए है। स्टेशन पर प्रवेश हेतु अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश व्यवस्था की जा रही है। साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए साधारण श्रेणी कोच के पास बैरिकेट्स लगाकर लाइन के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है।

इसके साथ ही मंडल के बीकानेर हिसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जंक्शन ,भिवानी जंक्शन, चूरू व सूरतगढ़ स्टेशनों पर फैसिलिटी मैनेजर की तैनाती की गई है। ताकि यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम की आधुनिक प्रणाली से यात्रियों को लगातार गाड़ियों के बारे में सूचनाएँ दी जा रही हैं।

बीकानेर मंडल स्तर पर वार रूम की स्थापना की गई है जो कि 24×7 यात्रियों हेतु कार्य कर रहे हैं।
बीकानेर स्टेशन पर 80 कैमरों की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था को चैक चौबन्द किया गया है।
इसके लिए स्क्वायड डॉग, स्कैनर मशीनों का उपयोग, मेटल डिक्टेटर आदि आधुनिक मशीनों की सहायता ली जा रही है। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान ट्रेनों में, प्लेटफार्म, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया आदि में लगातार चौकस निगाहें बनाए हुए हैं।

स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे वाटर कूलर, पंखे, एसी, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि का सुचारू रूप से कार्यरत होना सुनिश्चित किया जा रहा है।

आज (21.10.25) मंडल रेल प्रबंधक ने बीकानेर स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम से यात्री सुरक्षा की मॉनीटरिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने क्राउड मैनेजमेंट का जायजा लिया एवं प्रेस वार्ता कर रेलवे की आधुनिक तकनीकियों से अवगत करवाया साथ ही वार रूम के माध्यम से यात्री सुविधाओं को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहे कार्य से अवगत करवाया।

यात्री सुविधाओं हेतु त्यौहारी सीजन पर दिनांक 22.10.25 को स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
1. गाड़ी संख्या 0639 मदर रोहतक स्पेशल दिनांक 01.10.25 से 30. 11. 25 तक प्रतिदिन
2. गाड़ी संख्या 09640 रोहतक मदर स्पेशल प्रतिदिन 1 .10. 25 से 30. 11. 25 तक प्रतिदिन
3. 07717 तिरुपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 1.10.25 से 26.11.25 प्रत्येक बुधवार को
4. गाड़ी संख्या 04733 भिवानी अजमेर अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा दिनांक 22.10.25, 23.10 .25, 24 .10 .25, 25.10 .25 को जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 04727 04728 हिसार- वलसाड- हिसार 15 .10. 25 से 5. 11. 25 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी

Author