
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी है कि उसकी नाबालिग पुत्री 14 वर्षीय जो कक्षा आठ में अध्ययन करती है और सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 21 फरवरी को सुबह स्कूल का कहकर घर से निकली थी लेकिन आज तक वापस घर नहीं आई है। आस पास रिश्तेदारों में सभी जगहों पर खोजबीन की लेकिन कही उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउनि ओमप्रकाश को दी गई है।